बागमती आन्दोलन के अनिल प्रकाश को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 5 अप्रैल को फोन कर वार्ता के लिए पटना बुलाया है. बागमती पर बन रहे बाँध व गंडक परियोजना के मुद्दों पर वार्ता के लिए 6 अप्रैल को एक प्रतिनिधिमंडल पटना जा रहा है, जिसमें अनिल प्रकाश, पूर्व डीजीपी रामचंद्र खान, नदी विशेषज्ञ रंजीव, वीरेंद्र राय, डॉ. कुमार गणेश और डॉ. हरेन्द्र कुमार शामिल हैं. मंत्री ने भरोसा दिलाया है क़ि सरकार इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगी.
सरकार बनाये एक्सपर्ट कमेटी: आन्दोलनकारियों ने सरकार से मांग की है कि बागमती पर बाँध का निर्माण कितना वैज्ञानिक है इसका पता लगाने के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन करें ताकि सच्चाई सामने आ सके.
आन्दोलनकारियों का प्रस्ताव: इस कमिटी में बागमती आन्दोलन की ओर से भी चार एक्सपर्ट को शामिल किया जाये, जिनमें वैज्ञानिक डॉ. मानस बिहारी वर्मा, नदी विशेषज्ञ डीके मिश्रा, आईआईटी, कानपुर के डॉ. राजीव कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ. गोपालजी त्रिवेदी शामिल होंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें