शनिवार, 12 मई 2012

प्रेस विज्ञप्ति


बिहार शोध संवाद/बागमती बचाओ अभियान  

मो-09304549662, ईमेल-anilprakashganga@gmail.com

12.05.2012 कैम्प-दिल्ली


प्रकाशनार्थ 

बागमती बचाओ अभियान के संयोजक महेश्वर प्रसाद यादव को ठेकेदारों के अपराधी शूटर द्वारा फोन पर दी गई धमकी से तटबंध रोको अभियान कमजोर नहीं पड़ेगा बल्कि सत्याग्रही जनता का संघर्ष और तीव्र तथा व्यापक हो जायेगा। हमारे जुझारू साथी हर प्रकार की कुर्बानी देने के लिये तैयार हैं। किसी भी कीमत पर बागमती नदी पर विनाशकारी तटबंध का निर्माण होने नहीं दिया जाएगा। 

ऐसे तत्व धमकी देने या हमला करने की प्रवृति को छोड़ दें अन्यथा जनता का गुस्सा उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेगा। संघर्षशील जनता से हमारी अपील है कि संयम से काम लें, लेकिन अपराधी ठेकेदारों एवं उनके दलालों का सामाजिक बहिष्कार करें। 

पुलिस धमकी देने वाले शूटर को तथा अपराधी ठेकेदार को तत्काल गिरफ़तार करे। जनता के धैर्य की परीक्षा न ले। 


अनिल प्रकाश 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें