मुजफ्फरपुर : बागमती तटबंध पर बांध और तिरहुत नहर पर सरकार की जनविरोधी और पर्यावरण विरोधी नीतियों का मुखालफत करने के लिए १५ मार्च को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी सिलसिले में ३ मार्च को अघोरिया बाज़ार स्थित विश्वविभूति पुस्तकालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार शोध संवाद के संस्थापक अनिल प्रकाश ने कहा कि तिरहुत नहर और बागमती तटबंध पर बांध को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी जमीनी स्तर पर चल रही है. उधर, मुरौल, सकरा में लगातार तिरहुत नहर के निर्माण के विरोध में आन्दोलन चल रहा है.
गायघाट के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि किसी भी हालत में बागमती तटबंध पर बांध नहीं बनने दिया जायेगा, क्योंकि इससे सैकड़ों परिवार विस्थापित हो जायेंगे.
प्रेस को आन्दोलन की रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इस मौके पर डॉ. कुमार गणेश और किसान नेता वीरेंदर राय भी मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें