-- बेनीबाद से हस्ताक्षर अभियान का आगाज
-- जेल जायेंगे, लाठी खायेंगे, पर बांध बनने नहीं देंगे : बागमती की जनता
गायघाट (मुजफ्फरपुर) : 24 अप्रैल को बेनीबाद, बंदरा स्थित खादी भंडार में बागमती इलाके के हज़ारों पीड़ितों की मौजूदगी में बांध निर्माण के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी. सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर जेल जाने, लाठी खाने का संकल्प लिया. जानकारी हो कि बिहार शोध संवाद के नेतृत्व में एक करोड़ लोगों का हस्ताक्षर करा कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को सौंपने की योजना है. इस मौके पर लोगों ने सत्याग्रही फॉर्म भरे तथा स्थानीय स्तर पर एक टीम का गठन किया गया, जिसके संयोजक जीतेन्द्र यादव चुने गए. हस्ताक्षर अभियान को गति देने में पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव जी-जान से जुटे हैं. इस मौके पर अनिल प्रकाश, रंजीव, चंद्रकांत मिश्र, आनंद पटेल आदि मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें