सोमवार, 12 मार्च 2012

बागमती तटबंध के निर्माण को रोकेगी जनता

-- बिहार शोध संवाद की टीम ने किया बागमती क्षेत्र का दौरा
बागमती क्षेत्र के दौरे के दौरान बैठक करते टीम के सदस्य
मुजफ्फरपुर/औराई : बिहार शोध संवाद के संस्थापक व लेखक अनिल प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम ने रविवार को बागमती क्षेत्र का दौरा किया. इस टीम में तटबंध रहित विस्थापन मुक्त बागमती बचाओ के संयोजक पूर्व विधायक महेश्वर यादव, किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक वीरेंदर राय, डॉ. हेमनारायण विश्वकर्मा, आनंद पटेल, हुकुमदेव प्रसाद यादव, चंद्रकांत मिश्र शामिल थे. दल ने बागमती नदी के तटबंध के अन्दर एवं बाहर के गाँव बभनगामा, हरना, राघोपुर, औराई, बकुची और गंगीया समेत कई गांवों के जनता से मिल कर उनकी व्यथा सुनी. श्री प्रकाश ने कहा कि १५ मार्च को गंगीया स्थित रामदयालू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित बागमती बचाओ सम्मलेन में लगभग ५ हजार ग्रामीणों के भाग लेने की सम्भावना है. इस सम्मलेन में अर्थशास्त्री प्रो. इश्वरी प्रसाद, जनपक्षी इंजिनियर एवं नदी विशेषज्ञ डी. के. मिश्र, नदी विशेषज्ञ रंजीव, वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण, निराला तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. हरेन्द्र कुमार शामिल हो रहे है. विशेषज्ञों एवं समाजकर्मियों को भी आमंत्रित किया गया है. सम्मलेन में विनाशकारी तटबंधों के निर्माण को रोकने तथा पहले से बने तटबंधों में स्लूइस गेट लगाने, पुर्नवास के लिए रणनीति तय की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें