मंगलवार, 20 मार्च 2012
आन्दोलन कमजोर करने की साजिश
कटरा, मुजफ्फरपुर (बिहार) : बागमती बांध निर्माण के खिलाफ चल रहे आन्दोलन को कमजोर करने की साजिश चल रही है. आन्दोलनकारियों में फूट डालने, संघर्ष को कमजोर करने, आन्दोलन के समर्थक ग्रामीणों को झूठे मुकदमों में फंसाने का सिलसिला शुरू हो गया है. जानकारी हो कि कटरा थाना क्षेत्र के खंगुरा गाँव स्थित बागमती बांध परियोजना के कैम्प कार्यालय पर १८ मार्च को रात उपद्रवियों के हमले में ग्रामीण शिबू साह की मौत हो गयी थी. पुलिस ने प्रथम दृष्टया घटना का मुख्य कारण ठेकेदारी को लेकर वर्चस्व की लडाई मान रही है. जबकि बांध समर्थकों, ठेकेदारों, इस परियोजना से जुड़े नेताओं ने मृतक के परिजन को दबाव व झांसे में लाकर आन्दोलन से जुड़े स्थानीय गंगिया निवासी चंद्रकांत मिश्र व उनके पुत्र को भी नामजद अभियुक्त बना डाला है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें