-- आंदोलनकारियों ने ट्रैक्टरों को काम करने से रोका
-- 25 अप्रैल से अनिल प्रकाश गांव में ही करेंगे कैंप
|
click on picture |
गायघाट : प्रखंड के कल्याणी गाँव में 24 अप्रैल की सुबह एक अलग ही नजारा था. एक-एक घर से बच्चे, बूढ़े, औरत-मर्द आन्दोलन की मशाल लेकर चल पड़े बांध निर्माण को रोकने. सबकी आँखों में दहक रही थी आक्रोश की ज्वाला. बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ लोग उबल रहे थे. हजारों की संख्या में लोग बागमती बांध के निर्माण के लिए पहुंचे ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया और काम रोक दिया. आन्दोलनकारियों ने ट्रैक्टर चालकों को खाना खिलाकर गाँव में रोके रखा. बागमती का आन्दोलन पूरी तरफ अहिंसक और शांतिपूर्ण चल रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें