संवाददाता▪पटना, प्रभात खबर, 10 May 20012, पटना संस्करण
तटबंधों की मरम्मत पर पिछले 22 वर्षों में 2,752 करोड़ रुपये खर्च हुए, लेकिन बाढ. की विभीषिका कम नहीं हुई. 1980 से 2008 के बीच (28 वर्षों में) बाढ. ने 6,444 लोगों की जान ली. कोसी के कुसहा बांध में टूटान को लोग अब तक नहीं भूले हैं.
2008 में कुसहा बांध टूटने के कारण करीब 30 लाख की आबादी प्रभावित हुई थी. कुसहा बांध टूटने के लिए कौन जिम्मेवार है, यह तय होना अभी बाकी है. जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं दी है.
बनी हुई है परिपाटी

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें